You are here
Home > slider > अन्न दाता को खुश करने में लगी मोदी सरकार, चुनावी मौसम में लिया बड़ा फैसला

अन्न दाता को खुश करने में लगी मोदी सरकार, चुनावी मौसम में लिया बड़ा फैसला

Share This:

केंद्र की मोदी सरकार ने रबी की फसलों के एमएसपी में 6 फीसदी की बढ़ोतरी का निर्णय लिया हैं। कैबिनेट बैठक के बाद इस पर फैसला लिया गया और तय किया गया कि आने वाले रबी की जो फसले खरीदी जाएगी उसके न्यूनतम समर्थन मूल्य में 6 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। मोदी सरकार ने इससे पहले खरीफ की फसल पर भी एमएसपी में बढ़ोतरी की थी।

केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार किसान विरोधी होने का तमगा लग रहा था। हाल के दिनों में कई किसान संगठनो ने देश की राजधानी दिल्ली में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। वहीं देश को अंहिसा का रास्ता दिखाने वाले बापू और देश को जय जवान और जय किसान का नारा देने वाले लाल बहाहुर शास्त्री के जन्म जंयती पर देश की राजधानी दिल्ली में देश के अन्न दाता को घुसने के रोक दिया गया। अन्न दाता अपना मांगो के लिए दिल्ली में आना चाहता था लेकिन दिल्ली में घुसने से पहले उनका सामना दिल्ली की पुलिस से हुआ। किसानों के ऊपर लाठियां चलाी गई, आसू गैंस के गौले छोड़े गए, वाटर कैनन का प्रयोग किया गया मकसद साफ था अन्न दाता तो दिल्ली में नहीं घुसने दिया जाएगा।

अन्न दाता के सामने दिल्ली की मोदी सरकार झुकी और उसने किसानों की ज्यादतर मांगे मान ली। इस साल के अंत तक 5 राज्यों में राज्यसभा के चुनाव होने है। अगले साल लोकसभा के चुनाव होने है। इसी को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने किसानों को खुश करने के लिए रबी की फसलों पर एमएसपी की बढ़ोतरी को मजूंरी दी हैं।

 

Leave a Reply

Top