You are here
Home > slider > राफेल सौदे को वायु सेना प्रमुख ने बताया सरकार का बोल्ड फैसला

राफेल सौदे को वायु सेना प्रमुख ने बताया सरकार का बोल्ड फैसला

rafeal deal by bold step taken by goverment- Air force chief

Share This:

भारतीय वायु सेना के अध्यक्ष ने राफेल सौदे को सही ठहराते हुए कहा कि वायु सेना को इस सौदे से काफी फायदा हुआ हैं। राफेल सौदे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में सियासी रार के बीच वायु सेना प्रमुख बी एस धनोआ का यह बयान काफी महत्वपूर्ण हैं। वायु सेना प्रमुख बी एस धनोआ ने कहा कि, राफेल अच्छा विमान है और जब यह उपमहाद्वीप में आएगा तो अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा। धनोआ ने इसे गेम चेंजर बताते हुए डील को सरकार का बोल्ड फैसला करार दिया है।

वायु सेना प्रमुख बी एस धनोआ ने एचएएल के जगह रिलायंस के चयन पर भी सफाई पेश करते हुए कहा, फ्रेंच कंपनी दसॉ को ही ऑफसेट साझेदार का चयन करना था और इसमें सरकार या भारतीय वायु सेना की कोई भूमिका नहीं थी। वायुसेना प्रमुख का बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि कांग्रेस मोदी सरकार पर लगातार आरोप लगा रही है कि उसने नई नवेली कंपनी रिलायंस डिफेंस को इस डील में साझेदार कंपनी चुने जाने के लिए दबाव बनाया।

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ राफेल विमान का सौदा न होने पर भी वायुसेना प्रमुख ने टिप्पणी की। उन्होंने बताया कि एचएएल के साथ सुखोई के निर्माण में हम पहले से ही तीन साल पीछे चल रहे हैं, जबकि जगुआर में 6 साल की देरी हुई है। उन्होंने ये भी बताया कि एलएसी और मिराज में 5 और 2 साल की देरी हो रही है।

 

Leave a Reply

Top