You are here
Home > breaking news > इमरान खान सरकार का आंतकवादरूपी चेहरा आया सामनें, हाफिज सईद की बगल में बैठे मंत्री

इमरान खान सरकार का आंतकवादरूपी चेहरा आया सामनें, हाफिज सईद की बगल में बैठे मंत्री

इमरान खान सरकार का आंतकवादरूपी चेहरा आया सामनें, हाफिज सईद की बगल में बैठे मंत्री

Share This:

नई दिल्ली : पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान आंतकवाद को इस तरह बढ़ावा दे रहे जिसे जानकर या सोचकर हर कोई हैरान है। ये वहीं इमरान खान है जो अपने मुल्क से आतंकवाद का खात्मा करने की बात करते है। वहीं दूसरी ओर उनकी मंत्री आतंकी हाफिज सईद की कॉन्फ्रेस में कुर्सी पर साथ में बैठी है। ये सब मंजर देखने के बाद इस बात का परिणाम सामने आते है आतंकवाद को पालना पाकिस्तान की सबसे बडी आदत है।

पाकिस्‍तान इमरान कैबिनेट में मंत्री नूर-उल-हक कादरी रविवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए नजर आए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आतंकी सरगना हाफिज सईद था। बता दें कि कादरी यहां पर हाफिज सईद के साथ मंच साझा करते हुए भी दिखाई दिए। तस्वीर में हाफिज सईद बीच में बैठा है, जबकि नूर-उल-हक कादरी सबसे दाईं ओर बैठे हैं।

कादरी पाकिस्तान सरकार में मजहबी मामलों के मंत्री हैं। यह कार्यक्रम दिफा-ए-पाकिस्तान काउंसिल ने आयोजित किया था। इसका विषय था ‘पाकिस्तान की रक्षा।’ यह काउंसिल पाकिस्तान के 40 राजनीतिक दलों का समूह है। इस कार्यक्रम में हाफिज सईद ने भी भाषण दिया।

उल्लेखनीय है कि न्यू यार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और कुरैशी के बीच बातचीत होने वाली थी। हालांकि, जम्मू-कश्मीर में तीन पुलिसकर्मियों की नृशंस हत्या और मारे गए कश्मीरी आतंकवादी बुरहान वानी का महिमामंडन करते हुए पाकिस्तान द्वारा टिकट जारी किए जाने के बाद भारत ने यह बैठक रद्द कर दी थी।

Leave a Reply

Top