पश्चिम बंगाल के डम डम इलाके में एक धमाका हुआ है। इस बम धमाके में 10 लोग घायल हो गए हैं इन घायलों मे बच्चे व महिलाएं भी शामिल है। घायलों को सरकारी आरजी कार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया है। जिस इमारत में यह धमाका हुआ है वहां नगर निगम का दफ्तर है। घटना पर नगर निगम के महापौर का कहना है कि यह मुझपर हमला करने की कोशिश है।
West Bengal: 4 people were injured in explosion in Dum Dum’s Nager Bazar area at 9.30 am, today. Cause of explosion is yet to be ascertained; Police and fire brigade at the spot. pic.twitter.com/MRnsYXaPqS
— ANI (@ANI) 2 October 2018
डम डम के नागर बाज़ार क्षेत्र में हुए उच्च तीव्रता के विस्फोट मामले में पुलिस का कहना है कि “यह एक उच्च तीव्रता विस्फोट था। 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, 6 घायल हो गए। कुछ लौह नाखून पाए गए लेकिन ब्लास्ट के कारण का पता नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि गनपाउडर की कोई गंध नहीं है।”
West Bengal: Police says, “It was a high-intensity blast. 4 people seriously injured, 6 injured. Found some iron nails but can’t ascertain cause of blast yet as there is no smell of gunpowder.”; Visuals of CID bomb disposal squad at site of explosion in Dum Dum’s Nager Bazar area pic.twitter.com/S06xWaGvi7
— ANI (@ANI) 2 October 2018