पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से अभी तक सीजफायर का उल्लघन किया जाता रहा है साथ ही भारत के अंदर आतंकियों की घुसपैठ कराई जाती रही है। लेकिन अब पाकिस्तान की इतनी हिम्मत हो गई की वो हवाई सीमा का भी उल्लंघन करेन लगा। रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के आसपास एक पाकिस्तानी हेलिकॉप्टर देखा गया है। यह हेलीकॉप्टर भारत की हवाई सीमा का उल्लंघन करते हुए एलओसी के इस पार पहुंचा है।
#WATCH A Pakistani helicopter violated Indian airspace in Poonch sector of #JammuAndKashmir pic.twitter.com/O4QHxCf7CR
— ANI (@ANI) 30 September 2018
बताया जा रहा है कि भारतीय सेना ने हेलिकॉप्टर को देखकर जवाबी कार्रवाई में कुछ राउंड्स फायरिंग भी की। जिसके बाद पाकिस्तान का हेलिकॉप्टर वापस चला गया। भारतीय एयरस्पेस में पाकिस्तान के उल्लंघन से एक बार फिर तनाव गहरा गया है। जानकारी के मुताबिक रविवार को पुंछ के गुलपुर सेक्टर में दोपहर करीब 12:30 बजे यह हेलिकॉप्टर भारत की सीमा के अंदर देखा गया। मिली जानकारी के अनुसार उस हेलिकॉप्टर में पीओके का प्रधानमंत्री
आपको बता दें कि ये घटना ऐसे वक्त सामने आई है, जब यूनाइटेड नेशंस में भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पूरी दुनिया के सामने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी खुलेआम घूमते हैं। उन्होंने कहा है कि भारत पाकिस्तान के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है, लेकिन आतंकवाद और वार्ता एक साथ नहीं चल सकते हैं।