You are here
Home > slider > बीएसएफ के जवान की हत्या का कुछ यूं लिया गया बदला की भाग खड़े हुए पाकिस्तानी सैनिक

बीएसएफ के जवान की हत्या का कुछ यूं लिया गया बदला की भाग खड़े हुए पाकिस्तानी सैनिक

Share This:

पाकिस्तान ने बीतो दिनों बीएसएफ के एक जवान को जिस बर्बरता के साथ मारा था उसका बदला ले लिया गया है। यह जानकारी खुद देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दी है। वहीं बीएसएफ के महानिदेशक केके शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि हमने अपनें जवान की हत्या का बदला ले लिया है और आऩे वाले में अगली कार्रवाई के लिए पूरी तैयारी कर चुके है। साथ ही बीएसएफ की जवाबी कारवाई में पाकिस्तानी सेना के 11 जवानों का मार गिराया गया।

बीएसएफ के महानिदेशक केके शर्मा ने बताया कि जब से पाकिस्तान ने सैनिक के साथ बर्बरता की थी उसके बाद से ही वो बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई से डर रहे थे जिसके कारण उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सीमा से 5 किलोमीटर तक के पूरे इलाके को खाली कर दिया था। शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दर्जनों पाकिस्तानी आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप और लॉन्चिंग पैड काम कर रहे हैं। इनमें से कुछ तो सीमा से सिर्फ पांच से सात किलोमीटर पर हैं। यहां सैकड़ों आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। मौका पाते ही वह प्रशिक्षित आतंकियों को घुसपैठ कराने की कोशिश करेंगे। पाकिस्तान अपनी सरकारी नीति के तहत ऐसा कर रहा है। बीएसएफ महानिदेशक केके शर्मा ने बताया की आने वाले दिनों में भारतीय सेना के साथ मिलकर पाक सेना के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की तैयारी है।

मुजफ्फरनगर पहुंचे गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दो साल पहले की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बावजूद पाकिस्तान अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहा है और हम उसे सही ढंग में जवाब दे रहे हैं। उन्होंने हाल ही एक घटना का जिक्र करते हुए बताया, ‘हमारे बीएसएफ जवान के साथ बदतमीजी हुई थी, जवाब में दो दिन पहले भी हमारी तरफ से ठीक-ठाक हुआ। मैंने बीएसएफ के जवानों को कहा है कि पड़ोसी हैं पहली गोली मत चलाना, लेकिन उधर से एक गोली चले तो फिर अपनी गोली मत गिनना।’

Leave a Reply

Top