You are here
Home > breaking news > फेसबुक के डेटा में सेंधमारी, हैकर्स ने पांच करोड़ यूजर्स के अकाउंट को किया हैक

फेसबुक के डेटा में सेंधमारी, हैकर्स ने पांच करोड़ यूजर्स के अकाउंट को किया हैक

फेसबुक के डेटा में सेंधमारी, हैकर्स ने पांच करोड़ यूजर्स के अकाउंट को किया हैक

Share This:

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के डेटा में सेंधमारी का एक और सबसे बड़ा व चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पांच करोड़ यूजर्स के अकाउंट को हैक कर लिया गया है। इस बात को खुद फेसबुक ने शुक्रवार को माना है कि हैकर्स ने फेसबुक के एक फीचर में तकनीकी खामी का फायदा उठाकर एक्सेस टोकेन की मदद से तकरीबन पांच करोड़ फेसबुक यूजर्स के अकांउट को अपने अंडर में कर लिया गया है। कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वह इसे लेकर अस्पष्ट है कि इन अकाउंट्स का गलत फयादा उठाया जा रहा है। कैम्ब्रिज एनालिटिका स्कैंडल के बाद यह सुरक्षा में सेंधमारी की दूसरी सबसे बड़ी घटना बतायी जा रही है। फेसबुक पर इस तरह का यह दूसरा मामला कंपनी पर कई सवाल खड़ा करता है। यूजर्स का इस तरह आने वाले वक्त में फेसबुक से भरोसा टूट जाएगा।

फेसबुक ने कहा कि सेंधमारी View As फीचर के कारण हुई। किसी दूसरे शख्स को आपकी प्रोफाइल कैसे दिखाई देगी, यह फीचर इसी के लिए दिया गया है। हैकर्स ने इस फीचर के कोड को तोड़ा और Access Tokens को चुरा लिया। आसान भाषा में कहें तो उन्होंने दूसरों के अकाउंट्स को अपने कब्जे में ले लिया। यह फीचर जुलाई 2017 में आया था। लेकिन फेसबुक को हैकिंग के बारे में इस हफ्ते पता चला। इसलिए यह साफ नहीं है कि आखिरकार कब हैकिंग हुई और हैकर्स के पास आपका कितना डेटा है।

Leave a Reply

Top