You are here
Home > breaking news > विवेक तिवारी की हत्या पर सीएम योगी बयान, यह एनकांउटर नही, घटना की सीबीआई जांच होगी।

विवेक तिवारी की हत्या पर सीएम योगी बयान, यह एनकांउटर नही, घटना की सीबीआई जांच होगी।

विवेक तिवारी की हत्या पर सीएम योगी बयान, यह एनकांउटर नही, घटना की सीबीआई जांच होगी।

Share This:

लखनऊ :
शुक्रवार देर रात को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में हुई एप्पल के मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा इस पूरे घटनाक्रम पर अपना बयान दिया है। सीएम का कहना है कि यह घटना एनकांउटर नही है। जरूरत की अगर होती है तो घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रथम दृष्टया में जो गुनाहगार है वह हिरासत में लिया जा चुके है।

वहीं इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि लखनऊ में कल रात एक घटना हुई है। उस घटना में विवेक तिवारी नाम के व्यक्ति की मौत हुई है। विवेक तिवारी के साथ उनकी एक महिला अधिकारी उनके साथ थी। दोनों कि एक ही कंपनी में करते थे। एक जगह जब गाड़ी खड़ी थी तो यूपी पुलिस के दो सिपाही चेतक पर खड़े थे, उन्होंने गाड़ी को इंटरसेप्ट किया और कहा कि गाड़ी से बाहर आए उन्होंने गाड़ी से निकलने की मना कर दिया और गाड़ी को चेतक पर चढ़ाने की कोशिश।

उन्होंने आगे कहा कि ये अपराध की श्रेणी में आता है। पुलिस द्वारा फ़ौरन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया और दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है। किसी भी पुलिस अधिकारी को सेल्फ डिफेंस के तहत जान लेने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि यह हत्या का ही मामला है जो पुलिसकर्मियों ने किया है। इसी के तहत उन पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई हो गई है। पोस्टमार्टम में भी इस बात की पुष्टि हुई है गन शॉट इंजरी से विवेक की मौत हुई है।

Leave a Reply

Top