You are here
Home > slider > बिहार के मुंगेर में कुएं से निकला एके-47 राइफल का जखीरा

बिहार के मुंगेर में कुएं से निकला एके-47 राइफल का जखीरा

Share This:

बिहार के मुंगेर जिले में में पुलिस ने एक कुएं से एके-47 रायफलों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर उसने यह बरामदगी की है। पुलिस को यह कामयाबी हजारीबाग से तौफीर आलम की गिरफ्तारी के बाद मिली। तौफीर आलम की निशान देही पर एसपी बाबू राम के नेतृत्व में एएसपी अभियान राणा नवीन सिंह और एएसपी हरिशंकर ने रातभर छापेमारी कर 12 एके 47 रायफल को बरामद किया।

मुंगेर के पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि 29 अगस्त को जमालपुर पुलिस ने तीन एके-47 रायफलों के साथ मोहम्मद इमरान को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने तीन एके-47 रायफलों के साथ इमरान की बहन रिजवाना और मोहम्मद शमशेर को बरदह गांव से गिरफ्तार किया था। इस दौरान यह बात पता चली थी कि जबलपुर ऑर्डिनेंस डिपो से तस्करी कर 60-70 एके-47 रायफल मुंगेर लाई गई हैं।

इस जानकारी के बाद मोहम्मद शमशेर को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मामले में हथियार तस्कर मजीत उर्फ मुंजी भी शामिल है। पुलिस मंजीत को खोजने में लगी थी। इसी दौरान सूचना मिली कि बरदह गांव में मोहम्मद एजाजुल हक का बेटा तौफीर कारतूस से भरी पॉलीथिन शमशेर के घर में फेंक कर भाग गया है। इस पॉलीथिन में एके-47, इंसास व एसएलआर आदि की गोलियां बरामद हुईं। पुलिस ने तौफीर को भी निशाने पर ले लिया।

Leave a Reply

Top