You are here
Home > breaking news > पंजाब पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, महिला को गाड़ी की छत पर बांध पूरे गांव में घुमाया

पंजाब पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, महिला को गाड़ी की छत पर बांध पूरे गांव में घुमाया

पंजाब पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, महिला को गाड़ी की छत पर बांध पूरे गांव में घुमाया

Share This:

चण्डीगढ़: पंजाब के अमृतसर के शहजादा गांव में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां एक मामले में नामजद कांग्रेसी नेता को पकड़ने गई पुलिस ने उनकी बहू को जीप की छत पर बांध दिया। उन्‍हें पूरे गांव में घुमाया।  इस दौरान गिरकर महिला घायल हो गई।  पंजाब पुलिस की तेज रफ्तार जीप की छत से गिरने के बाद घायल हुई  महिला को बुधवार को अमृतसर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।  आरोप है कि जब वह घर में नहीं मिला तो पुलिस ने उसकी पत्नी के साथ बदसलूकी की। इस दौरान पुलिसकर्मियों की महिला से कहासुनी हो गई।

यह शर्मनाक घटना बुधवार को पंजाब के मजीठा विधानसभा हल्के के शहजादा गांव में हुई।  दरअसल जसविंदर कौर नाम की महिला के ससुर बलवंत सिंह स्थानीय कांग्रेसी नेता हैं।  कुछ समय पहले ईंट भट्ठे को लेकर हुए एक झगड़े में पुलिस ने उन्हें नामजद कर रखा है।  इस पर पुलिस ने बलवंत सिंह के बेटे गुरविंदर सिंह को अपनी हिरासत में लेना चाहा।  लेकिन उसकी पत्नी जसविंदर कौर ने पुलिस से पति को हिरासत में लेने का विरोध किया।

महिला का आरोप है कि पुलिस बिना किसी वजह के उसके पति को गिरफ्तार करने घर पहुंची थी। उसने जब इसका विरोध किया तो पुलिसवालों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। कहासुनी के बाद पुलिसकर्मी महिला को अपने साथ ले गए और अपनी गाड़ी की छत पर बांध दिया। इसके बाद उन्होंने उसे पूरे गांव में घुमाया।

Leave a Reply

Top