You are here
Home > breaking news > उत्तर प्रदेश के हापुड में संविदा कर्मचारी ने डिस्टिक कोडिनेटर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

उत्तर प्रदेश के हापुड में संविदा कर्मचारी ने डिस्टिक कोडिनेटर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

उत्तर प्रदेश के हापुड में संविदा कर्मचारी ने डिस्टिक कोडिनेटर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोपउत्तर प्रदेश के हापुड में संविदा कर्मचारी ने डिस्टिक कोडिनेटर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

Share This:

हापुड: यूपी में अब लकड़ियां नही है  सुरक्षित अधिकारी ही कर रहे है शोषण । उत्तर प्रदेश के जनपद  हापुड के कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर के गांव अठसेनी में कस्तूरबा गांधी विद्यालय में एकाउंटेंट के पद पर तैनात संविदा कर्मचारी ने  बीएसए आफिस में तैनात डी,सी ( डिस्टिक कोडिनेटर )  पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप । पिछले कई माह से रंगीला अधिकारी पीड़िता को कर रहा है  परेशान  । बात न मानने व आरोपी की  शिकायत करने पर पीड़िता को दे रहा है धमकी । पीड़िता द्वारा लिखित शिकायत के बाद भी पुलिस नही कर रही कोई कार्यवाही । पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार । न्याय न मिलने पर पीड़ता ने दी आत्मदाह की धमकी । बीएसए ने जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की कही बात ।
 आप को बता दें के गुड्डी काल्पनिक नाम कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर के गांव अठसेनी में कस्तूरबा बालिका विद्यालय में एकाउंटेंट के पद पर तैनात है । पीड़ित युवती का आरोप है के बीएसए आफिस में तैनात भूपेंद्र सिंह पीड़िता के साथ अश्लील हरकत करते है पीड़िता के विरोध करने पर फोन पर भी अश्लील बातें करने लगे पीड़िता ने रंगीले अधिकारी की लिखित शिकायत बीएसए से की । बीएसए ने मामले में आरोपी अधिकारी को ही जांच सौंपी दी और मामले में आरोपी  अधिकारी ने इतिश्री कर दी । इस जांच के बाद रंगीले अधिकारी भूपेंद्र का हौंसला और बढ़ गया  रंगीला अधिकारी पीड़िता  को और ज्यादा परेशान करने लगा पीड़िता  ने सारे मामले की शिकायत डीएम व सीडीओ से की डीएम ने मामले की जांच संबंधित अधिकारी बीएसए  को फिर  सौंप दी और बीएसए ने फिर वही जांच आरोपी भूपेंद्र को दी  जिसके बाद पीड़िता को आरोपी ने धमका कर उल्टा उसी के  खिलाफ विभागीय जांच बैठाने की धमकी  दी और अपनी बात ना मानने पर किसी भी मामले में फंसाने की धमकी तक दे दी जब लिखित शिकायत के बाद भी पीड़िता  को न्याय नहीं मिला तो पीड़िता पिछले कुछ समय पहले एसपी ऑफिस जाकर  लिखित शिकायत एसपी को दी ।
अभी तक  शिक्षा विभाग के इस अधिकारी के खिलाफ कोई  कार्रवाई नही होने पर पीड़िता सदमे में है । अधिकारियों को  लिखित शिकायत के बाद भी पीड़िता  को अभी तक कोई इंसाफ नहीं मिला और पीड़िता  लगातार अधिकारियों के चक्कर काटकर मायूस हो चुकी है वहीं इस मामले में बीएसए से बात की तो बीएसए ने बताया कि हमारे द्वारा व पुलिस के  द्वारा मामले में जांच कराई जा रही है जांच रिपोर्ट आने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी । आरोपी से अपने पर लगे आरोपो के बारे में हमने पूंछा तो आरोपी अधिकारी ने बताया के मेरे पर विभागीय जांच चल रही है में कैमरे पर तो कुछ नही बोलूंगा । वहीं पुलिस इस मामले में शिक्षा विभाग का मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ रही है और कैमरे पर कुछ भी बोलने से कतरा रही है ।

Leave a Reply

Top