एशिया कप 2018 के सुपर-4 का भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। आखिरी ओवर में मैच टाई हो गया। दरअसल, अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 253 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन भारत ने 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रवींद्र जड़ेजा अपना विकेट गंवा बैठे और भारतीय टीम 252 रनों पर ऑल आउट हो गई और ये मैच टाई हो गया।
टीम इंडिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन चाहिए थे। राशिद खान की दूसरी गेंद पर जडेजा ने चौका जड़ा और भारत को जीत के करीब पहुंचाया, लेकिन पांचवीं गेंद को जडेजा ने हवा में खेला जिसे नजीबुल्लाह जादरान ने लपक लिया और इसके साथ ही जडेजा का विकेट गिरा और मैच भी टाई हो गया।
ऐसा दूसरी बार हुआ है जब जडेजा बल्लेबाजी कर रहे हौ और मैच टाई हुआ। इससे पहले जनवरी 2014 में न्यूजीलांड के खिलाफ खेलते हुए टीम इंडिया को आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे, लेकिन कोरी एंडरसन की गेंद पर रवींद्र जडेजा एक ही रन ले पाए और मैच टाई हो गया था।