You are here
Home > slider > पुरानी गाड़ियों पर नई नम्बर प्लेट लगाकर करते थे आरएमसी माल की सप्लाई, बिसरख पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुरानी गाड़ियों पर नई नम्बर प्लेट लगाकर करते थे आरएमसी माल की सप्लाई, बिसरख पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share This:

ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने एक ऐसे गैंग के ट्रक मालिक सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं जो पुरानी ऐसी टीएमसी दस ट्राला गाड़ियों पर नई गाड़ियों की नम्बर प्लेट लगाकर बिल्डरों को आरएमसी माल की सप्लाई करते थे जो गाड़ियां एनसीआर क्षेत्र में एनजीटी के नियमानुसार प्रतिबंधित हैं। वहीं एक ट्रक मालिक फरार हैं। यही इनके कब्जे से छः टीएमसी दस ट्राला ट्रक भी बरामद किए हैं।

ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस की गिरफ्त में खड़े यश गुप्ता, बिनोद कुमार, मनोज कुमार, जितेंदर प्रसाद, भरत सिंह, क़ादिर, चनारिक यादव और अंकुर बंसल हैं जो अपनी ऐसी पुरानी टीएमसी दस ट्राला ट्रकों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गाडियो को चलाते थे और बिल्डरों को माल सप्लाई करते थे। एक ट्रक मालिक सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं वही माल सहित छः ट्रक भी बरामद किए हैं।

वहीं पुलिस के आलाधिकारियों की माने तो थाना बिसरख पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक मालिक सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं जो ट्रक मालिक अपनी नई गाड़ियों के नंबर की प्लेट को अपनी पुरानी ऐसी गाड़ियों में लगाकर यहां चला रहे थे जो ट्रक एनजीटी के नियमानुसार एनसीआर में चालान प्रतिबंध हैं और दस साल से अधिक पुरानी हैं ऐसे छः टीएमसी दस ट्राला ट्रक माल सहित बरामद किए हैं। आगे की कार्यवाही की जा रही हैं।

हिंद न्यूज टीवी के लिए ग्रेटर नोएडा से नितिन कुमार

Leave a Reply

Top