You are here
Home > slider > पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर लगा ब्रेक, जापान ने बुलेट ट्रेन के लिए फंडिंग रोकी

पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर लगा ब्रेक, जापान ने बुलेट ट्रेन के लिए फंडिंग रोकी

Share This:

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए जापान की तरफ से दी जाने वाली फंडिंग रोक दी गई है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, जापानी की कंपनी जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी यानि जीका ने बुलेट ट्रेन नेटवर्क के लिए दी जाने वाली फंडिंग रोक दी है। वहीं कंपनी की तरफ से मोदी सरकार को कहा गया है कि इस प्रोजेक्ट पर आगे बढ़ने से पहले देश में किसानों की समस्या पर पहले गौर करने की जरूरत है।

अब जरा मामला समझिए। दरअसल, एक लाख करोड़ रूपये की लगागत से बनने वाला बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माण में गुजरात और महाराष्ट्र के किसानों से जमीन अधिग्रहण का मामला विवादों में पड़ रहा है। वहीं केंद्र सरकार ने इसके लिए एक स्पेशल कमिनटी भी गठित की है, लेकिन इन सबके बीच जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी ने प्रोजेक्ट के लिए दिए जाने वाले फंड को रोक दिया है।

अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य पीएम मोदी ने 2022 तक का रखा है, लेकिन अब फंडिंग रूकने से इसमें भारी अड़चन आ गई है। गौरतलब, है कि 505 किलोमीटर की बुलेट ट्रेन परियोजना में लगभग 110 किलोमीटर का सफर महाराष्ट्र के पालघर से जाता है और इसी जगह पर किसानों से जमीन लेना सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।

Leave a Reply

Top