You are here
Home > breaking news > तेज बारिश के चलते पंजाब और हिमाचल समेत पूरे उत्तर भारत में अब तक 14 की मौत, पंजाब में रेट अलर्ट

तेज बारिश के चलते पंजाब और हिमाचल समेत पूरे उत्तर भारत में अब तक 14 की मौत, पंजाब में रेट अलर्ट

तेज बारिश के चलते पंजाब और हिमाचल समेत पूरे उत्तर भारत अब तक 14 लोगों की मौत, पंजाब में रेतेज बारिश के चलते पंजाब और हिमाचल समेत पूरे उत्तर भारत अब तक 14 लोगों की मौत, पंजाब में रेट अलर्ट जारी ट अलर्ट जारी

Share This:

लगातार बारिश से उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में सोमवार को अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हुईं हैं। कारण पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर समेत कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। वहीं बारिश जनित घटनाओं में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी। भारी बारिश के मद्देनजर पंजाब में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया था और प्रशासन को सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए। पंजाब के साथ ही हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में स्कूलों को मंगलवार को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर के डोडा और हिमाचल प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर स्कूल बंद रहे।

भारी बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं हुईं जिनके कारण बद्रीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री जाने के मार्ग बाधित हुए और चारधाम यात्रा भी प्रभावित हुई। वहीं भारी बारिश के बाद जलजमाव होने से राष्ट्रीय राजधानी में भी यातायात प्रभावित हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश को देखते हुए पंजाब सरकार ने जिला प्रशासनों को किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिये सतर्कता बरतने को कहा है।

बता दें कि पंजाब में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है और राज्य के कई इलाकों में सोमवार को भी मूसलाधार बारिश हुई। उधर, भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड ने पंजाब सरकार को अडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि वह पोंग डैम से ज्यादा पानी छोड़ेगा। भारी बारिश के कारण पहाड़ी राज्यों में कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में भी सोमवार को अच्छी बारिश हुई है।

उत्तराखंड के ज्यादातर स्थानों पर लगातार हो रही बारिश सोमवार को भी जारी रही। लगातार बारिश के कारण पहाड़ों से मलबा और पत्थर गिरने के कारण बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री जाने वाले मार्गों के अलावा कई अन्य मार्ग भी बाधित हो गए। भूस्खलन से चार धाम यात्रा भी प्रभावित हुई है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून, हरिद्वार, पौडी, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर सहित प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर बारिश दर्ज की गई।

Leave a Reply

Top