एशिया कप 2018 के सुपर-4 के मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 9 विकेट से मात दे दी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहां पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 238 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने 50 ओवर में 237 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में भारतीय टीम ने 39.3 ओवर में एक विकेट खोकर इस लक्ष्य को हसिल कर लिया।
Total domination as #TeamIndia seal a win by 9 wickets #INDvPAK #AsiaCup pic.twitter.com/k6vSgrkaB8
— BCCI (@BCCI) 23 September 2018
भारत की तरफ से शिखर धवन ने 114 रनों की और कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से नाबाद 111 रन निकले। वहीं अंबाती रायडू ने 18 गेंदों में 1 चौके की मदद से 12 रन बनाए। शिखर के बल्ले से उनके करियर का 26वां और एशिया कप टूर्नामेंट में दूसरा शतक निकला। इससे पहले गब्बर ने हांगकांग के खिलाप शतक जड़ा था।
टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 237 रनों पर रोका और युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट चटकाए, लेकिन इन सब के बीच भारत की तरफ से रोहित और धवन की जोड़ी ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और भारत को ये मैच 9 विकेट से जीता दिया। वहीं भारत की अब अगली भिड़ंत मंगलवार को अफगानिस्तान से होगी।
इस प्रकार था प्लेइंग इलेवन:
भारत का प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबति रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव।
पाकिस्तान का प्लेइंग इलेवन: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद आमिर।