पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है, जिससे आम आदमी की जेब पर खासा असर पड़ रहा है। मुंबई में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 90 रुपये के पार पहुंच गई है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी होने के बाद यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 90.08 रुपये पहुंच गई है। वहीं राजधानी दिल्ली में पेट्रोल में 11 पैसे का इजाफा हुआ, जिसके बाद यहां 82.72 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है।
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली वित्त विभाग के एक अधिकारी की मानें तो मंगलवार को वैट कटौती का ऐलान किया जा सकता है। अधिकारी ने बताया कि ‘इस बार में लगभग सहमति बन चुकी है और सब कुछ उसके मुताबिक हुआ तो मंगलवार को वैट कटौती का ऐलान किया जा सकता है।’ ऐसे में अगल कटौती होती है तो आम आदमी को थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है।
गौरतलब, है कि दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पर लगभग 27 प्रतिशत और डीजल पर 17 प्रतिशत की दर से वैट लगता है। ऐसे में अगर दोनों पर रेट 3-4 पर्सेंट तक घटे तो कीमतें 2 रुपये तक कम हो जाएगी।