You are here
Home > slider > पद्मा शुक्ला ने इस्तीफे के बाद कांग्रेस से मिलाया हाथ

पद्मा शुक्ला ने इस्तीफे के बाद कांग्रेस से मिलाया हाथ

Share This:

मध्य प्रदेश में आज बीजेपी को उस वक्त एक बड़ा झटका लगा जब मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री पद्मा शुक्ला ने एमपी समजा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। पद्मा ने साथ ही बीजेपी की प्राथामिक सदस्यता भी छोड़ दी है। वहीं इसके बाद आज उन्होंने कांग्रेस पार्टी से हाथ मिला लिया है।

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने को लेकर पद्मा शुक्ला ने छिंदवाडा में मध्य प्रदेश के कांग्रेस मुखिया कमलनाथ से मुलाकात की। पद्मा के इस्तीफे से बीजेपी में खलबली सी मच गई है क्योंकि ये इस्तीफा ऐसे वक्त में आया है जब पीएम नरेंद्र मोदी प्रदेश का दौरा करने वाले हैं। फिलहाल बीजेपी के शीर्ष नेता इसको लेकर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। सब ने चुपी साध रखी है।

वहीं पद्मा शुक्ला ने इस्तीफे का कारण स्पष्ट किया। उन्होंने अपने त्याग पत्र में लिखा मैं 1980 से बीजेपी की प्राथामिक सदस्य रही हूं। साल 2014 के उपचुनाव के बाद उपेक्षा और प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर मैं अपना त्याग पत्र दे रही हूं।

Leave a Reply

Top