You are here
Home > breaking news > नौजवानों में अपने देश के प्रति चेतना अधिक तेजी से मजबूत हो: उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा

नौजवानों में अपने देश के प्रति चेतना अधिक तेजी से मजबूत हो: उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा

नौजवानों में अपने देश के प्रति चेतना अधिक तेजी से मजबूत हो: उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा

Share This:

जौनपुर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ संस्थान का उद्घाटन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि यहां के शोधार्थी काफी आगे बढ़कर काम कर रहे हैं जितनी शोध सीटे हमने पूरे प्रदेश में दी है दीनदयाल शोध पीठ जो हमने पूरे उत्तर प्रदेश में दिया है उसका उद्देश्य है कि जिस सब्जेक्ट में जिस विषय में यह पीठ दी जाए उसमें उच्च शिक्षा हासिल कर सके शोधार्थी और समाज में कैसे हम शिक्षा का स्तर उठा सके पठन-पाठन ऊपर कर सके इसके लिए ई पोर्टल ई लाइब्रेरी और उसके साथ साथ जैसे जौनपुर है रज्जू भैया जी के नाम पर जहां पर एक रिसर्च सेंटर को भी दिया है बल्कि उसमें हमने जितने भी शिक्षा और शैक्षिक पद है उनको भी हमने यहां पर दिया है उच्च शिक्षा के क्षेत्र में माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में तेजी के साथ प्रदेश बड़े यह हमारे मुख्यमंत्री जी की इच्छा है।

 शिक्षक दिवस पर ही हमने 921 करोएड रुपया केवल सातवें वेतन आयोग की सिफारिश की पर लागू किया है जो हमारे महविद्यालय और विश्व विद्यालयों के अध्यापकों को दिया है उसकी हमने घोषणा करी है 904 अशासकीय सहायता प्राप्त अध्यापकों का भी हमने नियमित किया है।नकल विहीन परीक्षा संपादित हो इसके लिए हमने हर विषयों में शिक्षा विशेषज्ञ को भी लगाया है एक शैक्षिक पांचाल की घोषणा किया है और शैक्षिक पंचांग के अनुसार ही कहां कब कब किस पाठ्यक्रम का कौन सा अंश पढ़ाया जाएगा 1 हफ्ते और 1 महीने में कितना पढ़ाया जाएगा कब परीक्षा होगी कब परिणाम आएंगे कब नया सत्र शुरू होगा इसका भी निर्धारण ने कर दिया है हमारी कोशिश है हर विद्यालय मे सीसीटीवी कैमरे परीक्षा में लगे हो और नकल विहीन परीक्षा संपादित हो लेकिन उसके पहले हमने अपने अधिकारियों की टीम पूरे उत्तर प्रदेश में लगा दी है हमारे विशेष सचिव विशेष मजिस्ट्रेट सभी लगे हुए हैं यह प्रत्येक जिले का विवरण तैयार करेंगे कौन से ऐसे विद्यालय हैं जहां पर पढ़ाई नहीं हो रही है वह स्थान जहा शिक्षा की संभावना ज्यादा होती है कौन सी चीज है जो को विद्यालय में आगे बढ़ा सकती है। हमारे हमारे विद्यार्थियों को नए पाठ्यक्रम में कौन से चलाए जा सके ।

सरकार रोजगार परख कार्यक्रम चल रहा है प्रदेश में शिक्षा का जो हमारे पास है और अधिक बनेगा व्यवस्था दिया है हमने इस मामले में मुख्यमंत्री जी से चर्चा किया है उसको लेकर पूरे प्रदेश में रोजगार को लेकर काम कर रहे हैं किसानों की आमदनी को दोगुना करने का काम कर रहे हैं यह हमारी सरकार की प्राथमिकता है।

धर्मांतरण के मामले पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जबरन धर्मांतरण की बात कहीं आएगी तो पुलिस को अपने स्तर से जो नियमानुसार कार्रवाई करना है जो कडी कार्रवाई पुलिस कर सकती है सरकार ने कह रखा है जहां जबरन धर्मांतरण का मामला आएगा वहां सरकार कोई कोताही नहीं बरतेगी और प्रशासन कार्यवाही करेगा ।

कोई भी शौर्य दिवस हो या 26 जुलाई को हम लोग कारगिल दिवस हो बहुत समय से मना रहे हैं सेना का प्रोत्साहन हो सके नौजवानों में अपने देश के प्रति राष्ट्र के प्रति चेतना अधिक तेजी से मजबूत हो इसके लिए जो भी कार्यक्रम होते हैं सरकार से समय-समय पर कर आती है और विद्यार्थी के बीच में होने से उनके प्रति राष्ट्र के प्रति से स्वाभिमान की भावना और तेज होती है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में राम राज्य की स्थापना की जाने की बात पर उन्होंने कहा कि लोगों को खुश होना चाहिए रामराज का अर्थ क्या है सदा कर्मों की तरफ अग्रेषित होने वाले कार्य होने वाले कार्य और कोई अगर ऐसा काम ना कर रहा हो तो उसको खराब लगेगा ही उसकी बुराई करेगा ही रामराज का मतलब है सबको बराबरी का दर्जा रामराज का अर्थ है अच्छे कार्य को प्रोत्साहन सब में जो असमानता है उसको दूर करना यह सारा काम मुख्यमंत्री जी कर रहे हैं यही तो राम राज्य है यह देश में किसी कोई आपत्ति है तो मैं मानता हूं कि ऐसे लोगों की आपत्ति पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

अभिषेक यूपी हिंद न्यूज

Leave a Reply

Top