रांची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज झारखंड की राजधानी रांची में स्वास्थ्य सुरक्षा देने वाली देश की सबसे बड़ी महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना का आज शुभारंभ किया। आपको बता दे कि इस योजना का लाभ देश के कुल 10.74 करोड़ परिवारों को मिलेगा। इस योजना का तात्पर्य देश सभी परिवारों को सालाना पांच लाख रूपये का बीमा कवर दिया जाएगा। इससे 10.74 करोड गरीब परिवार लाभान्वित होंगे। इन परिवारों के लोग द्वितीयक और तृतीय श्रेणी के तहत पैनल के अस्पतालों में जरूर के हिसाब से भर्ती हो सकते है। इस योजना से जुड़े एक और नई बात सामने आई है। आयुष्मान योजना का नाम बदल प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान कर दिया गया है।
प्रभात तारा मैदान पर पीएम मोदी की ओर से ग्रीन सिग्नल दिखाए जाने के साथ ही यह स्कीम देश के 445 जिलों में लागू हो जाएगी। इस स्कीम के दायरे में 10 करोड़ परिवारों यानी करीब 50 करोड़ लोगों को शामिल किए जाने का लक्ष्य है। इस योजना के लिए एसईसीसी के डाटाबेस में वंचना के आधार पर पात्रता तय की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में वंचना की श्रेणियों (डी1,डी2,डी3,डी4,डी5, डी6 और डी7) के आधार पर लाभार्थियों की पहचान की गई है। शहरी क्षेत्रों में 11 पेशवेर मापदंड पात्रता तय करेंगे।
नैशनल हेल्थ एजेंसी ने 14,000 आरोग्य मित्रों को अस्पतालों में तैनात किया गया है। इनके पास मरीजों की पहचान सत्यापित करने और उन्हें इलाज के दौरान मदद करने का काम होगा। लाभार्थियों के वेरिफिकेशन में इन आरोग्य मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी, इसके अलावा किसी भी पूछताछ और समस्याओं के समाधान के लिए भी मरीज इन लोगों से संपर्क कर सकेंगे।