You are here
Home > breaking news > जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने बीजेपी छोड़ने को ऐलान किया, कहा कि ‘कमल का फूल, हमारी भूल’

जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने बीजेपी छोड़ने को ऐलान किया, कहा कि ‘कमल का फूल, हमारी भूल’

जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने बीजेपी छोड़ने को ऐलान किया, कहा कि 'कमल का फूल, हमारी भूल'

Share This:

वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने बीजेपी छोड़ने को ऐलान करते हुए ‘कमल का फूल, हमारी भूल’ का नारा दिया है। बाड़मेर में आज स्वाभिमान रैली को संबोधित करते हुये कहा मानवेंद्र सिंह ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बाड़मेर चर्चा का विषय था और 2018 में भी हर कोई बाड़मेर की ओर देख रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार हमारे जख्मों को कुरेदा जा रहा है। अब भाजपा में रहने का कोई औचित्य नहीं है। पिछले साढ़े चार साल से हमारे टेलिफोन टेप किए जा रहे हैं। जसवंत सिंह के समर्थकों और राजपूत समाज के लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है।

मानवेंद्र ने कहा, ‘मोदी जी ने साल 2014 में मुझे फोन किया और कहा कि हमारे बीच पुराने रिश्ते रहे हैं और बाड़मेर में टिकट को लेकर जो कुछ भी हुआ वह बहुत ही दुखद है। मेरे इसमें कुछ भी लेनादेना नहीं है। मैं उस मीटिंग में नहीं था जब यह फैसला किया गया। मैं कुछ भी नहीं कर सका। मैंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को भी बताया, लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं किया। जब फैसला लेने वाले चूक करें तो धैर्य टूटता है, आज वो सीमा खत्म हुई, मेरा धर्य टूट गया,इस कारण अब मै मन से भाजपा को अलविदा कह रहा हूं।

उन्होंने कहा कि अब मामला सिर्फ बाड़मेर का नहीं है पूरे राजस्थान का मुद्दा है। अपने समर्थकों से अपील करते हुए मानवेंद्र सिंह ने कहा कि अपने अंदर की आग को जलाए रखना, पूरे राजस्थान में फैलाना है। उन्होंने सीएम वसुंधरा राजे को चुनौती देते हुए कहा कि एक तूफान यहां से उठ रहा है जो पूरब की ओर बढ़ रहा है और यह जयपुर पहुंचेगा।

Leave a Reply

Top