तेहरान. ईरान के अहवाज शहर में शनिवार को मिलिट्री परेड पर हथियारबंद हमलावरों ने हमला कर दिया। हमले में 24 लोगों के मारे जाने की खबर है। इसमें 10 इलीट रेवोल्यूशनरी गार्ड्स समेत 24 की मौत हो गई। वहीं, एक महिला-बच्चे समेत 53 लोग घायल हो गए हैं। यह जानकारी ईरान की आधिकारिक न्यूज एजेंसी आईआरएनए द्वारा दी गई है। हमलावर ईरानी सेना की वर्दी में थे। हमले का शक आतंकी संगठन आईएस पर है।
मीडिया रिपोर्ट्स में हमलावरों को तकफीरी बताया जा रहा है। कभी तकफीरी शब्द को इस्लामिक स्टेट ग्रुप के लिए इस्तेमाल किया जाता था। एक अर्धसरकारी न्यूज एजेंसी फार्स ने बताया- दो हमलावर बाइक से आए थे और खाकी यूनिफॉर्म पहने हुए थे। स्थानीय टेलिवीजन की खबर के मुताबिक शनिवार को हुई इस घटना में हमलावरों ने उस जगह को निशाना बनाया जहां सेना के अधिकारी एकत्रित हुए थे। अधिकारी कार्यक्रम को देखने के लिए एकत्रित हुए थे।हमले के तुरंत बाद पैरामेडिक्स की टीम घायलों को बचाने में सक्रिय हो गई। सरकारी टीवी चैनल के मुताबिक, हमले के बाद सैनिक चीखते नजर आए।