You are here
Home > breaking news > राफेल विमान सौदे पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि पीएम मोदी अपना इस्तीफा दे

राफेल विमान सौदे पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि पीएम मोदी अपना इस्तीफा दे

राफेल विमान सौदे पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि पीएम मोदी अपना इस्तीफा दे

Share This:

राफेल विमान सौदे को लेकर देश में विवाद और बढ़ता ही जा रही है विपक्ष केन्द्र सरकार पर जमकर हल्ला बोल रहे है। वहीं कांग्रेस आरोप प्रत्यारोप के बाद आम आदमी पार्टी ने भी पीएम मोदी पर पर जमकर हमला बोला। फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद द्धारा किये गये खुलासे के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा है कि पीएम मोदी देश को गुमराह कर रहे है वह इस मामले पर क्यों चुप्पी साधे हुए है, उन्हें या तो इस स्पष्टीकरण करना चाहिए या फिर वह अपना इस्तीफा दे। आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को कहा कि ओलांद के स्पष्टीकरण के बाद राफेल विमान सौदे के घोटाले का सच पूरी जनता के सामने आ गया है। इस घोटाले से देश को शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

क्या कहा है ओलांद ने?
बता दें राफेल करार में एक फ्रेंच प्रकाशक ने कथित तौर पर पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के हवाले से सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि अरबों डॉलर के इस सौदे में भारत सरकार ने अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस को दसॉल्ट एविएशन का साझीदार बनाने का प्रस्ताव दिया था।

एक फ़्रेंच अखबार को दिए इंटरव्यू में ओलांद ने कहा कि भारत सरकार के नाम सुझाने के बाद ही दसॉल्ट एविएशन ने अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस से बात शुरू की। बता दें कि अप्रैल 2015 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की यात्रा पर गए थे तब फ्रांस्वा ओलांद ही राष्ट्रपति थे। उन्हीं के साथ राफेल विमान का करार हुआ था। ‘मीडियापार्ट फ्रांस’ नाम के अख़बार ने पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद से पूछा कि रिलायंस को किसने चुना और क्यों चुना तो फ्रांस्वा ओलांद ने कहा कि भारत की सरकार ने ही रिलायंस को प्रस्तावित किया था। लांद ने कहा, ‘इस संदर्भ में हमारी कोई भूमिका नहीं थी।’

Leave a Reply

Top