You are here
Home > breaking news > प्रशासन की पहल,नवरात्र के पहले दिन हर गांव में पूजे जाएंगे शौचालय, हिन्दू महासभा का विरोध

प्रशासन की पहल,नवरात्र के पहले दिन हर गांव में पूजे जाएंगे शौचालय, हिन्दू महासभा का विरोध

प्रशासन की पहल,नवरात्र के पहले दिन हर गांव में पूजे जाएंगे शौचालय, हिन्दू महासभा का विरोध

Share This:

अलीगढ जिला प्रशासन ने अनोखी पहल की है। स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत नवरात्र के प्रथम दिन हर गांव में शौचालयों की पूजा कराई जाएगी। नियुक्त नोडल अधिकारी गांवों में जाकर सबसे अच्छे शौचालय बनवाने वाले लाभार्थी संग शौचालय की पूजा करेंगे। लाभार्थी को भेंट स्वरूप 101 रुपये भी दिए जाएंगे। कल डीएम अलीगढ की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। सीडीओ दिनेश चंद्र ने एक प्रस्ताव रखा कि इस बार नवरात्र को बेहद खास बनाया जाएगा। हर गांव में शौचालय की पूजा होगी। इससे लोगों में शौचालय के प्रति घृणा खत्म होगी, जागरूकता भी बढ़ेगी। डीएम ने इस पर स्वीकृति दे दी। इसके लिए जिले में 902 ग्राम पंचायतों में 1181 गांव के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इस खबर पर हिन्दू महासभा ने इसका विरोध शुरू कर दिया है।  हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे का कहना है कि प्रशासन हिन्दुओं की भावना को आहत कर रहा है। नवरात्र का पहला दिन शैलपुत्री का पूजन होता है और उस दिन शौचालय का पूजन करना गलत है। अगर प्रशासन को इतनी चिंता है तो कल मुहर्रम है। प्रशासन मुहर्रम के दिन शौचालय का मॉडल बनवाकर उसका ताजिया निकलवायें।  वहां पर उनकी ताकत दिखाई नहीं देती है। हिन्दुओं की भावनाएं आहत करने में , देवी देवता को अपमानित करने में या हिन्दू धर्म को बेइज्जत करने में जरा भी संकोच नहीं करते हैं।  मेरी मांग है की इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी हिन्दू समाज से माफ़ी मांगे। फिर भी अगर ऐसा होता है तो हिन्दू महासभा इसका पुरजोर विरोध करेगी और इसका खामियाजा प्रशासन को भुगतना होगा। प्रशासन ने इसके लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिए हैं जो पूजा कराएँगे। हिन्दू महासभा ने इस से सम्बंधित एक ज्ञापन डीएम को दिया।
अलीगढ के मुख्य विकास अधिकारी का कहना है कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत हमारा ये विचार है की हमारे पीएम व् सीएम ने शौचालय को इज्जत घर के रूप में नाम दिया है। ये ऐसा स्थान है जो जितना साफ़ होगा उतना ही पवित्र होगा। आने वाले नौ दुर्गों में जिसमे शक्ति की आराधना होती है।  शक्ति वही होगी जहाँ स्वच्छता होगी। स्वच्छता के लिए हमने इज्जत घर को प्रतीक माना है।  इसी को हमने एक सोच विकसित की है की उन शौचालय को नौ दुर्गों में माँ शक्ति के प्रतीक के रूप में  स्थान को साफ़ रखा जाए और इसको इस्तेमाल करें। वही जिलाधिकारी का कहना है कि जो ये इज्जत घर हैं इनको सम्मान की दृष्टि से देखें। हम लोगों ने नवरात्र के दिनों में ये तय किया है कि जिसने सबसे बढ़िया शौचालय बनाया है उसको इनाम देंगे।

Leave a Reply

Top