बता दें कि भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की यूएनजीए में होने वाली मुलाकात अब नहीं होगी। भारत ने कश्मीर में सुरक्षाबलों की हत्या और पाक द्वारा आतंक के महिमामंडन करते हुए 20 डाक टिकट जारी करने को लेकर सख्त नाराजगी जाहिर की है। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली वित्त मंत्रियों की वार्ता रद्द होनें के बाद जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफती ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा है कि भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की बातचीत रद्द हो जाना बहुत ही बुरी खबर है, क्योंकि दोनों देश की वार्ता को आगे ले जाने के लिए अपने देश के लोगों के प्रति जवाबदेह है। ऐतिहासिक जनादेश के बावजूद एनडीए नेतृत्व नही बल्कि मीडिया अजेंडा तय रहा है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर शांति वार्ता एक बार फिर शुरू करने की अपील की थी। साथ ही, दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाकात न्यूयॉर्क में कराने का आग्रह किया था। भारत ने विदेश मंत्रियों की मुलाकात को मंजूरी दी। इसके बाद आतंकियों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में तीन पुलिसकर्मियों को अगवा करने के बाद मार डाला। ऐसे में भारत ने दोनों विदेश मंत्रियों की बैठक को रद्द कर दिया.