नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना द्धारा बीएसएफ जवान के शव के साथ की गई बर्बरता पर शहीद हेमराज की पत्नी धर्मवती ने भारतीय सेना से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पाकिस्तान अगर हमारे एक सैनिक को सिर काट कर ले जाते है तो हमें भी उन्हें की भाषा में जवाब देते हुए उनके दस सैनिकों को सिर काटकर लाने चाहिए। वह हम पर इनती बर्बता करें और हम खामोश क्यों बैठे रहे?
ज्ञात हो कि साल 2013 में लांसनायिक हेमराज जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले की सीमा पर गश्त कर रहे थे तभी पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम बैट के सदस्यों ने उनकी हत्या कर दी थी और उनके शरीर के साथ इतनी बर्बरता की गई थी जिसे सुनकर भी रूह कांप जाएं। वह हमारे शहीद का सिर काटकर ले गए थे।
उस समय केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी और विपक्ष में भारतीय जनता पार्टी के नेता सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी आदि ने इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा था कि वह अगर हमारे एक सैनिक का सिर काटकर ले जाते है तो हमे उनके दस सिर काटकर लाने चाहिए। ठीक इसी बात का हवाले देते हुए शहीद की पत्नी धर्मवती ने बीजेपी की इसी बात को याद दिलाते हुए कहा कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना चाहिए। धर्मवती ने कहा कि पाकिस्तान उपनी नापाक हरकतों से बाज नही आएगा, केन्द्र सरकार इस पर बिल्कुल भी ध्यान नही दे रही है। जब तक भारत के सैनिक अपने एक सैनिक के बदले पाकिस्तानियों के दस सिर नही लाएंगे तब तक वह सुधरने वाले नही है। इसीलिए देश के सैनिकों को इसकी छूट दी जानी चाहिए।
(विकास पाल)