You are here
Home > breaking news > अमेरिका की सत्ताधारी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ने भगवान गणेश की तस्वीर के गलत ढ़ंग से किये गये विज्ञापन पर मांगी माफी

अमेरिका की सत्ताधारी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ने भगवान गणेश की तस्वीर के गलत ढ़ंग से किये गये विज्ञापन पर मांगी माफी

अमेरिका की सत्ताधारी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ने भगवान गणेश की तस्वीर के गलत ढ़ंग से किये गये विज्ञापन पर मांगी माफी अमेरिका की सत्ताधारी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ने भगवान गणेश की तस्वीर के गलत ढ़ंग से किये गये विज्ञापन पर मांगी माफी

Share This:

वॉशिंगटन: अमेरिका की सत्ताधारी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय के वोटरों को लुभाने के लिए भगवान श्री गणेश की मूर्ति के उस विज्ञापन पर हिंदुओं से माफी मांगी है, जिसमें तस्वीर को गलत ढ़ंग से पेश किया गया था। टेक्सास के एक अखबार में छपे इस विज्ञापन में भगवान गणेश की तस्वीर के साथ लिखा गया था कि आप एक गधे की पूजा करेंगे या फिर हाथी की? यह आपकी पंसद है।

यह सब सत्ताधारी पार्टी ने इसलिए किया क्योंकि रिपब्लिकन का चुनाव चिन्ह हाथी तो वहीं डेमोक्रटिक पार्टी का चुनाव चिन्ह गधा। इस मामले पर भारतीय अमेरिकी समुदाय ने एक भारतीय अमेरिकी न्यूजपेपर में रिपब्लिक पार्टी के इस विज्ञापन को शर्मनाक बताया उन्होनें कहा कि भगवान गणेश की तस्वीर के साथ किया गया विज्ञापन बहुत ही हैरान कर देने वाला है। यह हिंदु धर्म का अपमान समझा जाएगा।

वही जब मामले ने तूल पकड़ा तो पार्टी की कांउटी इकाई फोट बेंड कांउटी रिपब्लिकन पार्टी ने विज्ञापन के प्रकाशन को लेकर माफी मांगते हुए कहा कि यह किसी भी रूप में हिंदु-रीति-रिवाजों या परम्पराओं को ठेस पहुंचाने के मकसद से नही किया गया था।

(विकास पाल)

Leave a Reply

Top