जम्मू कश्मीर के शोपियां में आज सुबह आंतकियों ने तीन पुलिसकर्मियों को पहले तो अगवा किया था और बाद में उनकी बेहरहमी से हत्या कर दी गई। तो वहीं एक एसपीओ के भाई को रिहा कर दिया। बताया जा रहा है जिन पुलिकर्मियों को आंतकियों ने अगवा किया था, उनमें 3 एसपीओ यानी स्पेशल पुलिस अफसर थे और एक एसपीओ का भाई है। आंतकियों ने पुलिसवालों को शोपियां के दो गांवो से उनके घर से अगवा किया था जिसमें कापरीन और बतागुंड शामिल है। आपको बता दे कि जैसे ही पुलिसकर्मियों के गायब होनें होने की सूचना मिली उसके तुंरत बाद ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। अगवा किए गये तीन पुलिसकर्मियों और एक नागरिक भी है उनकी पहचान एसपीओ फिरदौस अहमद एसपीओ कुलदीप सिंह व एसपीओ निसार अहमद धोबी, फयाज अहमद भट्ट, निसार अहमद का भाई के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि हाल ही में आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन ने पुलिसकर्मियों से इस्तीफा देने या मरने के लिए तैयार रहने की धमकी दी थी। हिज्बुल के धमकी भरे पोस्टर जम्मू-कश्मीर के कई गांव में लगाए गए थे और सोशल मीडिया पर विडियो भी वायरल किए जा रहे थे। हिजबुल मुजाहिदीन के मुखिया रियाज नेको ने कश्मीर के स्पेशल पुलिस अफसरों को आगाह किया था कि वह अपनी नौकरी छोड़ दें। आतंकी संगठन ने फिलहाल एसपीओ पर नौकरी छोड़ने का दबाव बनाया है और सियासी कार्यकर्ता भी निशाने पर हैं।
जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी है। माना जा रहा है कि आतंकी संगठन कश्मीर में पंचायत चुनाव से पहले दहशत फैलाकर चुनावी प्रक्रिया को बाधित करना चाहते हैं। घाटी में इससे पहले कई पुलिसकर्मियों को अगवा कर उनकी हत्या कर दी गई थी। आतंकियों ने पुलिसकर्मियों के घरवालों को भी निशाना बनाया था।