ऑस्ट्रलिया में इन दिनों बहुत ही अजीबो-गरीब खबर सुनने में आ रही है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया में कुछ फलों में कपड़े सीने वाली सुंई निकल रही है। स्ट्रॉबेरी, केले और आडू में सुंई निकलने की शिकायत सामने आई है। लोगों में फलों को लेकर डर पैदा होता जा रहा है। कुछ लोगों ने स्ट्रॉबेरी खाया तो सुई निगलने की वजह से उनकी गंभीर हालत बनी हुई है व उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। पुलिस ने जब इस मामले की पड़ताल की तो यह बात सच निकली इसी के साथ ऑस्ट्रलियां के 6 राज्यों में स्ट्रॉबेरी, केला, व आडू की सेल पर प्रतिबंद्ध लगा दिया गया है।
इस मामले पर ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि इस तरह घटना को अंजाम देकर कुछ लोग लोगों में डर फैलाने की कोशिश कर रहे है। इस मामले पर जल्द ही जांच प्रक्रिया शुरू की गई है और ये सब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही साथ 15 साल की कठोर सजा व जुर्माना भी लगेगा। वहीं स्ट्रॉबेरी की लगातार गिरती सेल के बाद निर्यातकों ने किसानों से एहतियात के तौर पर मेटल डिटेक्टर मशीन लगाने को कहा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य मंत्री ने भी इस मामले की जांच के आदेश दिए पुलिस प्रशासन ने स्ट्रॉबेरी से छेड़छाड़ करने वालों पर 1 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर ;करीब 51 लाख रुपएद्ध का इनाम घोषित किया है।
स्ट्रॉबेरी में सुई निकलने का पहला मामला क्वींसलैंड में आया था व बाद में न्यू साउथ वेल्स विक्टोरिया, कैनबरा, साउथ ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया में ऐसे कई मामले प्रकाश में आए है.
(विकास पाल)