You are here
Home > slider > आज भारत पाकिस्तान के बीच टक्कर, पुरानी हार का बदला लेना उतरेगी टीम इंडिया

आज भारत पाकिस्तान के बीच टक्कर, पुरानी हार का बदला लेना उतरेगी टीम इंडिया

Share This:

एशिया कप 2018 के महामुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी। जहां भारती की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी, तो वहीं पाकिस्तान की अगुवाई सरफराज अहमद करेंगे। हर किसी को आज शाम को होने वाले मैच का इंतजार है क्योंकि भारत-पाकिस्तान का मुकाबला वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले से कम नहीं होता।

दोनों टीमों के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार आज शाम 5 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों की नजरें सिर्फ और सिर्फ जीत पर है। वहीं इससे पहले पिछले साल चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुी थी, जिसमें पाकिस्तान ने बाजी मारी थी। ऐसे में भारत इस हर का बदला आज जीत दर्ज कर लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगा। वहीं पाकिस्तान के कप्तान सरफराज ने कहा हम पर कोई दबाव नहीं है।

इस प्रकार है दोनों टीमें :

भारत की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर और खलील अहमद।

पाकिस्तान की टीम : सरफराज अहमद (कप्तान), आसिफ अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमन, हारिश सोहेल, हसन अली, इमाम उल हक, जुनैद खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, शोएब मलिक, उस्मान खान।

Leave a Reply

Top