प्रदेश मे योगी सरकार आने के बाद लगा कि गुंडई कम होगी और अफसरों के उपर कोई नेता जबरन किसी प्रकार का दबाव नही डाल पायेगा, लेकिन बस्ती के भाजपा जिला अध्यक्ष पवन कसौधन भानपुर तहसील मे एसडीएम राजेश कुमार से मिलने पहुंचे लेकिन एसडीएम अपने चैंबर मे मौजूद नही थे। एसडीएम के आफिस से वापस जाने के बजाये जिला अध्यक्ष अनुशासन व मर्यादा भूल बैठे और एसडीएम की कुर्सी पर जाकर बैठ गये। चैंबर मे रखी अन्य कुर्सियों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कब्जा जमा लिया। इतने पर भी जिला अध्यक्ष का मन नही भरा और वे एसडीएम की कुर्सी पर बैठकर फोटो खिचांते रहे। एसडीएम की गैर मौजुदगी मे जिलाध्यछ का यह कृत्य कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया मे वायरल होने लगा।
जिला अध्यक्ष का एसडीएम की चेयर पर बैठना उन्ही के लिये जी का जंजाल बन गया है। सोशल मीडिया पर लोग जिला अध्यक्ष के बारे में अभद्र टिप्पणी कर रहे, भाजपा जिला अध्यछ पवन कसौधन से बात की गई तो उनका कहना था कि वे किसी गलत मकसद से एसडीएम की कुर्सी पर नही बैठे थे। जब वो कुर्सी पर बैठे थे तो कार्य दिवस नही था और न ही दफ्तर में एसडीएम थे, वहीं एसडीएम राजेश कुमार से पूछा गया कि आखिर वे उस वक्त कहां थे जब उनकी कुर्सी पर नेता बैठे थे तो उनका जवाब था कि वह नही जानते कि कोई उनकी चेयर पर बैठा है। मगर आप बता रहे तो जरुर जांच कराकर कार्यवाही करेंगे, वैसे उनसे मिलने जिला अध्यक्ष आये थे इस बात की भी उन्हे जानकारी नही थी। बहरहाल सत्ता का नशा बीजेपी के इस नेता के सिर चढकर बोल रहा, जो एसडीएम के पद की गरिमा को भूल खुद उनकी कुर्सी को हथियाकर बैठे नजर आये।
हिंद न्यूज टीवी के लिए बस्ती से सतीश श्रीवास्तव