चेन्नई। मद्रास उच्च न्यायालय ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय सचिव एच राजा के खिलाफ स्वतः संज्ञान लेते हुए अवमानना की कार्रवाई करते हुए केस दर्ज करने का आदेश दिया है।
न्यायपालिका और पुलिस के खिलाफ उनके द्वारा किए गए ‘अपमानजनक’ बयानों पर गंभीर संज्ञान लेते हुए अदालत ने राजा के खिलाफ मामला दर्ज किया।
आपको बता दें, अदालत ने बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव से चार सप्ताह के अंदर अदालत में पेश होने को कहा है।
गौरतलब है कि 14 सितंबर को राजा ने पुदुकोट्टाई जिले में गणेश चतुर्थी जुलूस मार्ग पर पुलिस कर्मियों से बहस की थी। उन्होंने मद्रास उच्च न्यायालय और पुलिस के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था।
उन्होंने पुलिस को हिंदू विरोधी और और भ्रष्ट कहा था।