You are here
Home > slider > RSS के 3 दिवसीय कार्यक्रम की आज से शुरुआत, राहुल गांधी को छोड़ 40 दलों को न्योता

RSS के 3 दिवसीय कार्यक्रम की आज से शुरुआत, राहुल गांधी को छोड़ 40 दलों को न्योता

Share This:

सोमवार से दिल्ली में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की 3 दिवसीय व्याख्यानमाला की शुरूआत हो रही है। इस कार्यक्रम में 40 दलों को न्योता भेजा गया है। हालांकि, विपक्ष के शीर्ष नेताओं के इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना कम बनी हुई है। वहीं इस कार्यक्रम के केंद्र में हिंदुत्व होगा। इस कार्यक्रम की विशिष्टता ये है कि तीनों दिम RSS प्रमुख मोहन भागवत द्वारा महत्व के विभिन्न समसामयिक विषयों पर संघ का विचार प्रस्तुत किया जाना है।

मिली जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में लगभग 700 से लेकर 750 मेहमान आ सकते हैं। वहीं इसमें से 90 फीसदी लोग संघ से नहीं हैं। बात कार्यक्रम की जाए तो शुरूआत के दो दिन मोहन भागवत कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और आखिरी दिन वो जनता के सवालों के जवाब देंगे। बताया जा रहा है कि मोहन भागवत लगभग 200 से ज्यादा सवालों का जवाब देंगे।

वहीं कार्यक्रम का शीर्षक ‘भविष्य का भारत आरएसएस का दृष्टिकोण’ रखा गया है। भाग लेने वाले लोगों में फिल्म कलाकार, धार्मिक नेता, उद्योगपति, खेल हस्तियों समेत विभिन्न देशों के राजनयिक शामिल हैं। वहीं इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव शामिल नहीं होंगे।

Leave a Reply

Top