सोमवार को जहां दिल्ली समेत 4 महानगरों में लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं तो वहीं कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। बात दिल्ली की करें तो यहां आज पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82.06 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
वहीं दिल्ली में डीजल की कीमत में 6 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है, जिसके बाद कीमत 73.78 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। वहीं मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे की बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में 83.91 रुपये और मुंबई में 89.44 रुपये प्रति लीटर दाम हो गए हैं। वहीं डीजल की कीमत में मुंबई में 7 पैसे और कोलकाता में 6 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी होने के बाद कीमत मुंबई में 78.33 रुपये और कोलकाता में 75.63 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।
इन सब के बीच आज कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स में 2 रुपये की कटौती की है। कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने ये घोषणा करके आम आदमी को थोड़ी राहत जरूर दे दी है। वहीं इससे पहले राजस्थान, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स में कटौती की गई है।