You are here
Home > slider > ‘देवकीनंदन ठाकुर को धमकी देने वाले का सिर लाओ, 5 लाख का इनाम पाओ’

‘देवकीनंदन ठाकुर को धमकी देने वाले का सिर लाओ, 5 लाख का इनाम पाओ’

Share This:

देश मे दलित उत्पीडन कानून को लेकर मचे घमासान के बीच सवर्ण सेना का जन्म हुआ और अब वह चर्चा मे बने रहने के लिये कोई न कोई शिगुफा छोड रही है। सवर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय देव शुक्ला ने जिला अस्पताल चौराहे पर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया जिसमे आम लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।  इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने समर्थको के साथ कोतवाली पहुंचे और कोतवाल को तहरीर दिया और  आरोप लगाया कि सवर्ण समाज की आवाज उठाने वाले देवकी नंदन ठाकुर को जान से मारने की सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए।

सवर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने  कहा कि जिसने भी देवकीनंदन को मारने की धमकी दी है, अगर कोई व्यक्ति उस शख्स का सर लाकर उन्हें देगा वो उसे 5 लाख रुपये ईनाम के तौर पर देंगें  क्योकि सवर्ण समाज को उनका अधिकार मिले इसके लिये देवकी नंदन जी सत्ता से लड रहे हैं और अगर उन्हे कोई नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी करेगा तो उन जैसे सवर्ण शांत नही रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा की दलित समाज के लोगो को डर सताने लगा कि सवर्ण समाज उनका अधिकार छीन रहा है,  मगर एससी एसटी कानून का दुरुपयोग भी बड़े पैमाने पर हो रहा है जिसके शिकार सवर्ण हो रहे,  इसलिये देवकी नंदन जी देश के सवर्णो के लिये लडाई लड़ रहे और उनका सपोर्ट सवर्ण सेना हर स्तर पर करेगी।

उल्लेखनीय हो, सुप्रीम कोर्ट ने दलित उत्पीडन के केस मे जल्द गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी मगर केन्द्र सरकार ने अध्यादेश लाकर उस रोक को हटा दिया  जिसके विरोध मे सवर्णो ने जोरदार देशव्यापी आंदोलन किया और इसके अगुवा कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर जी बने, दो दिन पूर्व देवकी नंदन जी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया मगर विरोध के बाद उन्हे मुचलके पर छोड दिया गया।

हिंद न्यूज टीवी के लिए बस्ती से सतीश श्रीवास्तव

Leave a Reply

Top