You are here
Home > slider > जब दिल्ली के ट्रैफिक में फंसी पीएम मोदी की गाड़ी

जब दिल्ली के ट्रैफिक में फंसी पीएम मोदी की गाड़ी

Share This:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पहाड़गंज में भीमराव अंबेडकर स्कूल में झाड़ू भी लगाई साथ ही अपने हाथों से फैली गंदगी को भी उठाया। इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना किसी सुरक्षा के निकले। और इस दौरान उनकी गाड़ी कुछ देर के लिए दिल्ली के ट्रैफिक में भी फंस गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पहाड़गंज में भीमराव अंबेडकर स्कूल में झाड़ू लगाई और इसके बाद बच्चों से बात करते हुए भी नजर आए। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि ‘मां गंगा की सेवा का ये पुण्य जो आप कर रहे हैं, उसका लाभ देश को होने वाला है। गंगा किनारे बसे गांवों में खुले में शौच से मुक्ति मां गंगा की निर्मलता के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘स्वच्छता एक आदत है जिसको नित्य के अनुभव में शामिल करना पड़ता है। ये स्वभाव में परिवर्तन का यज्ञ है जिसमें देश का जन-जन, आप सभी अपनी-अपनी तरह से योगदान दे रहे हैं ।’

Leave a Reply

Top