You are here
Home > slider > जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनावों की तारीखों का हुआ ऐलान, 20 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनावों की तारीखों का हुआ ऐलान, 20 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

Share This:

जम्मू-कश्मीर राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त शलीन काबरा ने आज मीडिया को जानकारी दी की 8, 10, 13 और 16 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक निकाय चुनावों के लिए राज्य में मतदान होंगे जिसके परिणाम 20 अक्टूबर को घोषित होंगे। आपको बता दे,  उनके इस ऐलान के साथ ही राज्य में आचार संहिता भी लागू हो गई है।

उल्लेखनीय हो की अनुच्छेद 35 (ए) को लेकर राज्य में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है साथ ही नेशलन कॉन्फ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रैटिक पार्टी ने अनुच्छेद 35 (ए) पर केंद्र सरकार को रूख साफ करने को कहा है और निकाय चुनावों के बहिष्कार की बात कही है जिसके बात से राज्य में अनिश्चता का माहौल बना हुआ है कि क्या जम्मू कश्मीर की दो बड़ी पार्टियां चुनाव लड़ेगी या नहीं।

इससे पहले राज्य में लगातार बदलते घटनाक्रम को देखकर लग रहा था कि आठ साल से लंबित निकाय चुनावों को एक बार फिर टाला जा सकता है। जम्मू कश्मीर के नए राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में राज्य प्रशासनिक परिषद की एक बैठक हुई थी जिसमें राज्य में होने वाले निकाय चुनावों पर मंथन होना था और इसी बैठक के बाद आज शनिवार को राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त ने यह ऐलान किया कि चुवानों को टाला नहीं जाएगा और वो अपने समय पर ही होगें।

Leave a Reply

Top