कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पार्टी में कई बड़े फैसले लिए। राहुल गांधी ने पी. चिदंबरम को घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष बनाया। वहीं राजीव गौड़ा को संयोजक, ए. के. एंटनी को समन्वयक समिति का अध्यक्ष और जयराम रमेश को संयोजक बनाया। साथ ही आनंद शर्मा को प्रचार समिति का अध्यक्ष और पवन खेरा को संयोजक के रूप में नियुक्त किया गया।
गौरतलब, है कि अब सब पार्टियों की नजरें आगामी चुनावों पर है। ऐसे में कांग्रेस ने भी चुनाव के लिए कमर पूरी तरह कस ली है, जिसके चलते आज राहुल गांधी ने कई नेताओं को कई जिम्मेदारियां दी। इससे पहले भी राहुल पार्टी में कई बदलाव कर चुके हैं। राहुल ने रणदीप सुरजेवाला को कोर ग्रुप कमेटी का सदस्य बनाया था।
साथ ही सुरजेवाला के साथ इसमें वरिष्ठ नेता एके एंटनी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद, लोकसभा में पार्टी के सदन के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े, कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत, पी चिदंबरम, पार्टी के नये कोषाध्यक्ष अहमद पटेल, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल को जगह दी गई थी।
ऐसे में अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नई टीम बनकर तैयार हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक राहुल को ये टीम तैयार करने में लगभग 8 महीने का समय लगा है।