You are here
Home > slider > पेट्रोल-डीजल की आम आदमी पर मार, पेट्रोल पहुंचा 90 के करीब

पेट्रोल-डीजल की आम आदमी पर मार, पेट्रोल पहुंचा 90 के करीब

Share This:

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से आम आदमी इन दिनों बेहद परेशान है। आज शनिवार को भी पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर के इजाफे के बाद 81.63 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 89 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 89.01 रुपये पहुंच गई है।

वहीं बात अगर डीजल की करें तो डीजल के दामों में भी बढ़ोतरी लगातार जारी है। दिल्ली में डीजल की कीमत में 24 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद डीजल का दाम 7.54 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल की कीमत 78.07 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में जहां एक तरफ उच्च स्तरीय मीटिंग शुक्रवार से जारी है, तो वहीं आज शनिवार को भी दाम बढ़े। वहीं दूसरी तरफ ट्रोलियम मंत्रालय का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दाम में अगर 2 रुपये लीटर की कमी करते हैं तो 30 हजार करोड़ रुपये का राजस्व छोड़ना पड़ेगा।

Leave a Reply

Top