गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। ऐसे में अब उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज चार्टेड प्लेन से मनोहर पर्रिकर दिल्ली पहुंचे, जहां उनका इलाज एम्स अस्पताल में किया जाएगा। दरअसल, 6 सितंबर को पर्रिकर अमेरिका से इलाज कराकर भारत आए हैं।
अमेरिका में उनका लगभग एक हफ्ते तक इलाज चला था। वहीं उन्होंने इससे पहले बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह से अनुरोध किया था कि राज्य के नेतृत्व के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाए। मिली जानकारी के मुताबिक, पर्रिकर के इलाज में लंबा समय लग सकता है, जिसके चलते उन्होंने कहा था कि राज्य के नेतृत्व के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाए।
वहीं उनके अनुरोध के बाद शुक्रवार को पर्रिकर ने अमित शाह से बात की। इस बातचीत के बाद ये फैसला लिया गया कि पर्रिकर ही गोवा के सीएम बने रहेंगे।