आज से एशिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट शुरू हो रहा है और इस बड़े टूर्नामेंट का नाम है ‘एशिया कप’। इस टूर्नामेंट का पहला मैच ग्रुप-बी में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। हालांकि, सबकी नजरें बुधवार को दो चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के मैच पर लगी हुई है। एशिया कप में भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग, अफगानिस्तान यानि 6 टीमों ने हिस्सा लिया है।
टूर्नामेंट की शुरूआत आज से होगी। जहां भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला मैच खेला जाएगा। वहीं 04:30 बजे टॉस होगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
एशिया कप के मैच इंग्लिश कमेंट्री में star sport 1 और star spoets 1 HD पर देख सकते हैं। वहीं हिंदी कमेंट्री के साथ आप मैच star sports 3 और star sports 3 HD पर देख सकते हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है:
बांग्लादेश की टीम: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल, मोहम्मद मिथुन, लिट्टन दास, मुश्फिकुर रहीम, अरीफुल हक, महमूदुल्लाह, मोसद्दिक हुसैन, नजमुल हुसैन, मेहदी हसन, नजमुल इस्लाम, रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, अबु हैदर और मोमिनुल हक।
श्रीलंका की टीम: एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला, शेहान जयसूर्या, थिसारा परेरा, दासुन शनाका, धनंजय डि सिल्वा, अकिला धनंजय, दिलरुवान परेरा, अमिला अपोंसो, कासुन रजिथा, चमीरा सिल्वा, लसिथ मलिंगा।