शनिवार को फिलीपींस में ‘मंगखुत’ तूफान ने काफी तबाही मचाई, जिससे लोग दहशत में आ गए। यहां बागियो शहर में तूफान और भारी बारिश के कारण एक पहाड़ी ढह गई। पहाड़ी ढहने के कारण 2 महिलाओं की मौत हो गई। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, ताइवान के पास समुद्र में एक महिला के बहने की बात भी सामने आ रही है।
वहीं 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इस तूफान की हवाएं चल रही है। यही नहीं अब ‘मंगखुत’ तूफान फिलीपींस के बाद चीन के दक्षिणी हैना और ग्वांगडोंग प्रांत पहुंच गया है, जिसके बाद आज क्योनगोजो स्ट्रेट में नौका सेवाएं रोक दी गई है। स्थानीय मौसम ब्यूरो ने बताया कि मंगखुत के रविवार रात को पश्चिमी ग्वांगडोंग और पूर्वी हैनान के बीच एक इलाके में पहुंचने की संभावना है। वहीं लोग इससे काफी डरे हुए हैं।