You are here
Home > slider > तेलंगाना में टीआरएस को हराने के लिए कांग्रेस, TDP और CPI आए साथ, किया महागठबंधन का ऐलान

तेलंगाना में टीआरएस को हराने के लिए कांग्रेस, TDP और CPI आए साथ, किया महागठबंधन का ऐलान

Share This:

कांग्रेस, TDP और CPI ने तेलंगाना में महागठबंधन का ऐलान कर दिया और ये सब सत्तारूढ़ टीआरएस को हराने के लिए किया गया है। बात अगर टीडीपी की करें तो इतिहास में ऐसा पहली बार है जब उसने कांग्रेस से हाथ मिलाया है। दरअसल, ये वही टीडीपी है जिसने कांग्रेस के विरोध में 1982 अपनी पार्टी टीडीपी का गठन किया था। वहीं सीपीआई पहले भी दोनों दलों के साथ गठबंधन कर चुकी है।

मंगलवार को कांग्रेस, तेलुगु देशम पार्टी यानि टीडीपी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी यानि सीपीआई ने महागठबंधन का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन अभी इसकी सटीक रुपरेखा बनना अबी बाकी है। वहीं तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष उत्तम कमुार रेड्डी का कहना है कि तेलंगाना राष्ट्र समिति टीआरएस को हराने के लिए हम सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं रेड्डी ने ये भी कहा कि सभी जन संगठनों, बेरोजगार और महिला समूहों से ये गठबंधन समर्थन मांगेगा। कांग्रेस, TDP और CPI ने एक होटल में बैठक की। के. चंद्रशेखर राव के विधानसभा भंग करने के बाद अब चुनाव नवंबर में हो सकते हैं। ऐसे में विपक्ष भी इस चुनाव से पहले अपनी तैयारी पूरी कर लेना चाहता है।

Leave a Reply

Top