You are here
Home > slider > थमने का नाम नहीं ले रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल पहुंचा 90 के पार

थमने का नाम नहीं ले रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल पहुंचा 90 के पार

Share This:

सोमवार को कांग्रेस समेत 20 राजनीतिक दलों ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ ‘भारत बंद’ किया था, बावजूद इसके आज मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें थमी नहीं। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 80.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 72.97 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई।

वहीं महाराष्ट्र के परभानी शहर में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर के पार चली गई। यहां पेट्रोल 90.05 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। साथ ही यहां डीजल की कीमत 77.92 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में भी पेट्रोल में आज 15 पैसे प्रति लीटर के इजाफे के बाद 88.26 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है।

साथ ही यहां डीजल में 15 पैसे प्रति लीटर के इजाफे के बाद 77.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। ऐसे में लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से आम आदमी की जेब पर खासा असर पड़ रहा है। वहीं कांग्रेस की तरफ से बुलाए गए भारत बंद के बावजूद भी आज पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार  बढ़ोतरी हई है।

Leave a Reply

Top