You are here
Home > slider > मेहुल चोकसी ने जारी किया वीडियो, कहा मुझे गलत तरीके से फंसा रही है ED

मेहुल चोकसी ने जारी किया वीडियो, कहा मुझे गलत तरीके से फंसा रही है ED

Share This:

पंजाब नेशनल बैंक में हुए महाघोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी ने कहा कि उस पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं और ईडी उसे अवैध तरीके से फंसा रही है और उसकी संपत्तिया भी जब्त की है। साथ ही मेहुल ने भारत वापस आकर सरेंडर करने की खबरों से भी मना कर दिया है।

दरअसल, आज पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी और हीरा करोबारी मेहुल चोकसी पहली बार मीडिया के सामने आया। देश से भागने के बाद आज उसने एक वीडियो जारी किया। उसने वीडियो में कहा कि उस पर लगाए गए आरोप झूठे और निराधार है। साथ ही उसने ये भी कहा की ईडी ने उसकी संपत्तियों को अटैच कर अवैध रुप से उसे फंसाया है।

वहीं उसने वीडियो में कहा कि मेरा पासपोर्ट बेवजह रद्द कर दिया गया है और मुझे कोई कारण भी नहीं बताया गया है। साथ ही मेहुल ने ये भी कहा कि मेरा पासपोर्ट स्सपेंड है और ऐसे में मेरा सरेंडर करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।गौरतलब, है कि 13 हजार करोड़ के पीएनबी बैंक घोटाले में नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी मुख्य आरोपी हैं, जिन्हें भारत सरकार स्वदेश लाने की कोशिश कर रही है। ये दोनों ही इस घोटाले के बाद देश छोड़कर फरार हो गए।

Leave a Reply

Top