You are here
Home > slider > “यह गांव सवर्णो का है, कृपया राजनीतिक पार्टियां वोट मांग कर शर्मिन्दा ना करे”

“यह गांव सवर्णो का है, कृपया राजनीतिक पार्टियां वोट मांग कर शर्मिन्दा ना करे”

Share This:

यूपी के बलिया में सामान्य वर्ग का एक ऐसा गांव जहाँ गांव के लोगों ने रास्ते पर और गांव के स्कूल के पास होर्डिंग लगाया है जिस पर लिखा है “यह गांव सवर्णो का है, कृपया राजनीतिक पार्टियां वोट मांग कर शर्मिन्दा ना करे हम लोग अपना वोट नोटा को देंगे”  वहीं होर्डिंग में दाहिने तरफ लिखा है ” एससी एसटी एक्ट का हम विरोध करते है” और सबसे नीचे लिखा है ” ग्राम पोस्ट – सोनबरसा, थाना बैरिया,जिला बलिया(उ.प्र.)”। गांव वालो की माने तो चाहे बीजेपी हो या सपा हो या कांग्रेस पार्टी हो किसी से कोई फायदा नही हुआ। सभी राजनीतिक पार्टियां अपना वोट बनाने के लिए एससी एसटी को आरक्षण दे रहे है। और इसलिए पूरा गांव इसका विरोध कर रहे है हम लोग इस बार वोट नोटा को ही देंगे।

वोट फ़ॉर नोटा का नारा लगाते लोग और होर्डिंग को पढ़ते हुए लोग सोनबरसा गांव के सामान्य वर्ग के है इस गांव में 80 फीसदी सामान्य वर्ग के लोग वही 20 फीसदी एससी एसटी के रहते है। मगर गांव के सामान्य वर्ग के लोगों  ने एससी एसटी एक्ट के विरोध में ये होर्डिंग लगाया है और सभी राजनीतिक पार्टियों को कहा है कि यह गांव सामान्य वर्ग का है कृपया वोट मांग कर हमें शर्मिंदा न करें। हम लोग अपना वोट नोटा को देंगे।

हिंद न्यूज टीवी के लिए बलिया से अमुत कुमार

Leave a Reply

Top