You are here
Home > slider > भारत बंद: रामलीला मैदान में विपक्ष का धरना, सोनिया समेत कई बड़े नेता मौजूद

भारत बंद: रामलीला मैदान में विपक्ष का धरना, सोनिया समेत कई बड़े नेता मौजूद

Share This:

कांग्रेस पार्टी की तरफ से आज भारत बंद बुलाया गया है। वहीं कांग्रेस के साथ कई विपक्षी पार्टियों के कई नेता एकजुट हैं। दरअसल, कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर गए। जहां उन्होंने बापू की समाधि पर कैलाश मानसरोवर से लाया हुआ जल चढ़ाया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पैदल मार्च राजघाट से लेकर रामलीला मैदान तक किया गया जिसके बाद कांग्रेस समेत कई पार्टियों के बड़े नेता रामलीला मैदान में धरने पर बैठ गए हैं। इस धरने में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह समेत विपक्षी दलों के कई बड़े नेता धरने पर बैठे हैं।

वहीं भार बंद का असर देशभर में देखा जा रहा है। जहां बिहार से आगजनी की खबरें सामने आई तो वहीं राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने पुणे में कई बसों मे पत्थरबाजी की। साथ ही बिहार के पटना में सांसद पप्पू यादव ने भारत बंद का खुला समर्थन करते हुए प्रदर्शन किया और उनके समर्थकों ने ट्रेन को भी रोका।

मिली जानकारी के मुताबिक, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता धरना दे सकते हैं। भारत बंद की अगुवाई कांग्रेस पार्टी कर रही हैं, वहीं उनके साथ लगभग 20 राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन दिया है।

Leave a Reply

Top