पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियां हो रही है। वहीं आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा देखा गया। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 23 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी होने के बाद 80.73 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं दिल्ली में डीजल के दाम में 22 पैसे प्रति लीटर के इजाफे के बाद 88.12 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से आम आदमी की जेब पर खासा असर पड़ रहा है। मुंबई में पेट्रोल का नया दाम 88.12 रुपये प्रति लीटर पहंच गया है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 80.73 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 83.91 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। वहीं दिल्ली में डीजल के नई कीमत 73.83 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 77.32 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 75.68 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 76.98 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।
हालांकि, कांग्रेस पार्टी की तरफ से आज भारत बंद बुलाया गया है, बावजूद इसके आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार इजाफा देखा गया। कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है।