देश मे लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल की कीमतों और रुपये में हो रही गिरावट व बढ़ती मंहगाई के विरोध पर आज कांग्रेस द्वारा किये गए भारत बंद का देश की 21 पार्टियों द्वारा समर्थन किया गया। जालौन में भी भारत बंद का असर देखने को मिला है, जहां कांग्रेसियों ने अन्य पार्टियों के साथ मिलकर पूरा बाजार बंद कराया। उरई में कांग्रेसियों ने मेडिकल की दुकाने खुलने पर उन्हे बंद कराने की कोशिश की जिससे कांग्रेसियों की पुलिस वालों से झड़प हो गई। लेकिन कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष के बीच में आने के बाद मामला शांत हो सका।
बता दे कि राष्ट्रीय आवाहन पर कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया था जिनका साथ सपा, आरएलडी और बसपा सहित अन्य दलों ने सुबह से ही भारत बंद के तहत बाजार बंद कराना शुरू कर दिया था। जालौन में भारत बंद का नेतृत्व कांग्रेस पार्टी की अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी और प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी ने किया जिन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उरई के माहिल तालाब से बाजार बंद कराया और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बाजार बंद के दौरान कांग्रेसियों को कुछ मेडिकल स्टोर खुले दिखाई दिए जिन्हे बंद कराने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस के जवानों ने रोक लिया जिससे कांग्रेसियों की पुलिस से झड़प हो गई। झड़प होते देख कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे और उन्होने मामले को शांत कराया और सभी कांग्रेसियों को वहाँ से हटाया।कांग्रेस द्वारा किये जा रहे इस प्रदर्शन के दौरान भारी मात्रा में पुलिस तैनात रही और स्थिति को संभाले रही।
कांग्रेस के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी का कहना है कि जब उनकी सरकार थी तब डीजल और पेट्रोल की कीमत बहुत कम थी और इस सरकार में डीजल और पेट्रोल आसमान छू रहा है और कीमत 80 के पार हो गई।
वहीं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी ने बताया मोदी के नेतृत्व में जो सरकार बनी थी उसने कई वादे किये थे और यह सभी वादे झूठे निकले और यह कहा था कि डीजल और पेट्रोल 40 रुपये तक बेचेंगे लेकिन अब 80 के पार है और कही-कही 90 तक पहुँच गया। उन्होंने कहा कि 135 करोड़ जनता को बेवकूफ बनाया है और 2019 चुनाव में इनको पता चला जय जायेगा।
हिंद न्यूज टीवी के लिए जालौन से विक्की प्रजापति