You are here
Home > slider > IND vs ENG: भारत की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड पस्त, पहले दिन इंग्लैंड का स्कोर 198/7

IND vs ENG: भारत की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड पस्त, पहले दिन इंग्लैंड का स्कोर 198/7

Share This:

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लिंश टीम की शुरूआत अच्छी रही और एक वक्त ऐसा भी था जब 133 रन के स्कोर पर 1 विकेट था, लेकिन उसके बाद भारतीय गेदबाजों के आगे इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजो ने घुटने टेक दिया।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं। वहीं भारत की तरफ से इशांत ने 28 रन खर्चकर 3 विकेट झटके और बुमराह ने 41 रन देकर इंग्लैंड के 2 विकेट चटकाए। वहीं स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 57 रन दिए और बदले में 2 विकेट हासिल किए। इंग्लैंड की तरफ से कुक ने 190 गेदों में 71 रन बनाए।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत की टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी साव, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, करूण नायर, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, हनुमा विहारी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड की टीम: जो रूट (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, जानी बेयरस्टा, जोस बटलर, ओलिवर पोप, मोईन अली, आदिल राशिद, सैम कुरेन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्राड, क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स।

Leave a Reply

Top